सोलन: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. कोरोना की मार झेल रहे मनरेगा कार्यों को रफ्तार मिलना शुरू हो गई है. सोलन ब्लॉक में लाखों रुपये के रुके कार्यों को पंचायतों में शुरू कर दिया है. कार्यों में फिलहाल एकल रूप में किए जाने वाले कार्य शामिल हैं. कार्यों के बंद होने से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था.
खंड विकास अधिकारी कार्यालय के अनुसार ब्लॉक की सभी 35 पंचायतों में भूमि सुधार, सिंचाई टैंक, छत जल संग्रहण, काउ शेड, केटल शेड सहित अन्य कई कार्यों को करने की स्वीकृति मिल चुकी है. पंचायतों की मांग के हिसाब से कार्यों को किया जाना है. इन पंचायतों में 167 प्रकार के प्रगति पर चले रहे कार्यों को कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. अब कार्यों के शुरू होने से पंचायतों और लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
खंड विकास अधिकारी ललित दुल्टा ने बताया कि ब्लॉक की 35 पंचायतों में रुके 167 निजी कार्यों को शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मार्च माह में कोरोना के कारण प्रगति पर चल रहे कार्यों को स्थगित करना पड़ा था जिन्हें सभी पंचायतों में शुरू कर दिया है.