सोलन: जिला सोलन के शहर चंबाघाट में आईएसएचडीपी 'इंटीग्रेटेड स्लम हाउसिंग डवलपमेंट' प्रोजेक्ट के तहत गरीब लोगों के लिए बन रहे आशियानों का निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा हो जाएगा. निर्माण कार्य पूरा होने पर 96 लोगों को यहां मकान मिलेंगे. इसके लिए नगर परिषद ने अब तैयारी शुरू कर दी है.
बजट के अभाव के कारण यह प्रोजेक्ट काफी समय से लंबित पड़ा हुआ था, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इसे पूरा करने के लिए ढाई करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सोलन में गरीबों के लिए आवास योजना का काम अब शुरू हो चुका है. सरकार ने इस योजना के लिए करीब ढाई करोड़ का बजट जारी किया है. इसके चलते अब 6 महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, इसके लिए पात्र गरीब लोगों को भी जल्दी ही यह फ्लैट बांट दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी फ्लैट के लिए लोगों के आवेदन उनके पास आ चुके हैं. जैसे ही प्रोजेक्ट पूरा होगा लोगों को उनके मकान सौंप दिए जाएंगे.