सोलन:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत काठा वार्ड नंबर-6 में अवैध निर्माण पर प्रशासन का पीला पंजा चला है. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने वर्ष 2016 में राजस्व विभाग को शिकायत की थी कि काठा गांव में शामलात भूमि पर वर्ष 2007 में पूर्व कांग्रेसी पार्षद ने कब्जा करते हुए अवैध निर्माण किया था. उन्होंने बताया पूर्व कांग्रेसी पार्षद इस भूमि पर 22 से अधिक कमरे बनाकर उसका किराया भी वसूल रहे थे. जिसके कारण उनकी भूमि को जाने वाला रास्ता बंद हो गया था.
बद्दी में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', सवालों के घेरे में आया विद्युत विभाग
शामलात भूमि पर 2007 से पूर्व कांग्रेसी पार्षद अवैध रूप से बनाए गए कमरों का किराया वसूल रहे थे. प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी अवैध निर्माण को बिजली कनेक्शन और मीटर देने पर विद्युत विभाग भी अब सवालों के घेरे में आ गया है.
मामला राजस्व विभाग के पास आने के बाद लंबी जांच प्रक्रिया और निशानदेही के बाद वीरवार को इस भूमि पर हुए अवैध कब्जे व निर्माण को गिराने का फैसला लिया. मुकेश शर्मा तहसीलदार बद्दी की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुछ अवैध निर्माण को गिरा दिया.
वहीं, इन कमरों में रहने वाले लोगों को विभाग ने 1 सप्ताह के भीतर खाली करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, अब प्रशासन की कारवाई के बाद मामला विद्युत विभाग के पास भी पहुंचा और उन्होंने कमरों में रहने वाले लोगों को शुक्रवार तक बिजली के कनेक्शन व मीटरों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.