हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में जल्द होगी इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग, 10 हजार करोड़ का होगा निवेशः बिक्रम सिंह

By

Published : Apr 15, 2021, 2:15 PM IST

सोलन में 74वें हिमाचल दिवस का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग होने वाली है. इसमें करीब 10 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा.

Himachal will have second ground breaking of investor meet soon
हिमाचल में जल्द होगी इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग

सोलनःप्रदेश भर में आज 74वां हिमाचल दिवस मनाया जा रहा है. सोलन में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने की. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में जल्द ही इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग होने वाली है. इसमें करीब 10 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा.

जल्द होगी दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में आयोजित हुई इन्वेस्टर मीट में करीब 95 हजार करोड़ के एमओयू साइन किये गए थे. पहली ग्राउंड ब्रेकिंग 13 हजार 500 करोड़ का निवेश किया गया था. उन्होंने कहा कि अब 80% कार्य पूरा हो चुका है. इंडस्ट्री भी सेटअप हो चुकी है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

वीडियो.

बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हम लोग दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए थोड़ी देरी हो गयी है, लेकिन उसका कार्य पूरा हो चुका है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग जल्द ही 10 हजार करोड़ के निवेश के साथ की जाएगी.

उप चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा

नगर निगम चुनाव के नतीजों पर बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के लिए ठीक नहीं रहे. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम के नेतृत्व में पहली बार नगर निगम के चुनाव हुए हैं. ऐसे में पालमपुर और सोलन में कांग्रेस को बढ़त मिली है, क्योंकि वहां सदर में उनके विधायक हैं.

पढ़ें:हिमाचल दिवस: छोटे राज्य की बड़ी पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details