कसौली/सोलन: योग आसन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आठ विद्यार्थियो का चयन नेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 18 से 20 जून तक भोपाल में होगी. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परवाणू में वीरवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय माध्यमिक योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश से आई आठ जिला सोलन, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, बिलासपुर और मंडी से 64 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया. इसमें जिसमें हर एक टीम में चार छात्र और चार छात्रा शामिल थी, जिन्होंने योग आसनों का प्रदर्शन किया.
National Olympiad Yoga Competition में हिमाचल के 8 छात्र दिखाएंगे जौहर, भोपाल में होगी प्रतियोगिता
नेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए हिमाचल से 8 छात्रों का चयन हुआ है. भोपाल में 18 से 20 जून तक होने वाले इस नेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के ये छात्र प्रदर्शन करेंगे.
इस प्रतियोगिता का संचालन उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा ललित चौहान की देखरेख में किया गया. प्रतियोगिता में बेहतर योग आसन करने वाले एक-एक विद्यार्थी का चयन राष्ट्रीय स्तर की टीम के लिए किया गया. यह टीम राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसमें छात्र वर्ग में रितिक (शिमला), यश ठाकुर (सोलन), नवीन कुमार (ऊना) और सत्यम (शिमला) का चयन हुआ. जबकि छात्रा वर्ग में में अदिति (शिमला), निधि (हमीरपुर), रुक्मणि (शिमला) और भावना (ऊना) को चयनित किया गया.
वहीं, जिला स्तर पर छात्र वर्ग में शिमला की टीम विजेता और सोलन टीम उपविजेता रही. जबकि ऊना की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह छात्रा वर्ग में शिमला टीम विजेता और सोलन टीम उपविजेता रही. वहीं, हमीरपुर टीम तीसरे स्थान पर रही. उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा नललित चौहान ने छात्र और छात्राओं को जीवन मे योग के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा योग शारीरिक और मानसिक विकास के बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के 8 बच्चे नेशनल योगा ओलंपियाड में लेंगे भाग, 18 जून को भोपाल में प्रतियोगिता