सोलन:हिमाचल सरकार ने हाल ही में 125 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा की है. वहीं, गांवों में फ्री पानी भी देने का ऐलान किया गया है. इस घोषणा पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Himachal Congress state spokesperson Kushal Jethi) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) के पदचिन्हों पर चलने को मजबूर हो चुकी है. कुछ दिनों पहले विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन पंजाब के नतीजों से उन्हें ज्ञात हो गया है कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकते. इसलिए उन्होंने अब हिमाचल की भोली भाली जनता को प्रलोभन देने शुरू कर दिया हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सोलन नगर निगम (Solan Municipal Corporation) की अनदेखी कर रही है. एक ओर सरकार खुद फ्री पानी और बिजली पर चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रही है, तो दूसरी ओर सोलन के लोगों को को सस्ता पानी तक नहीं दिया जा रहा है. कुशल जेठी ने कहा कि चुनावी वर्ष में भाजपा को अपनी धरती हिलती नजर आ रही है. यही वजह है कि अब भाजपा हिमाचल में आम आदमी पार्टी की तरह झूठे वादे करने में लग गई है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साढ़े चार वर्षों तक केवल हेलीकॉप्टर में ही घुमते रहे और कोई विकास (Kushal Jethi on Himachal government) नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में चेयरमैनों की फौज खड़ी कर दी है और दूसरी तरफ मंत्री मौज कर रहे हैं. उन्हें घूमने के लिए पचास-पचास लाख की गाड़ियां दी गई ,लेकिन आम जनता के विकास के लिए भाजपा ने बीते 4 सालों में कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश 70 हजार करोड़ के लोन के नीचे दबा पड़ा है. ऐसे में फ्री पानी और बिजली की घोषणाएं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि चार साल तक भाजपा नाटी डालती रही और अब चुनाव आते ही उन्हें जनता की याद आ गई. उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन ने लोगों को सस्ता पानी देने की बात कही थी. उसके लिए कई तरह की अड़चने और सवाल भाजपा सरकार द्वारा खड़े किए जा रहे हैं. जिसे देख कर ऐसा लगता है कि वह सोलन के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है. जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:सस्ते पानी पर सियासत तेज: शांडिल बोले- शहर की जनता को सस्ता पानी दिलाने के लिए आंदोलन के लिए भी तैयार