सोलन में सब्जियां सस्ती, किसानों में नाराजगी सोलन:हिमाचल प्रदेश में नगदी फसलों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी मंडियों में भी सब्जियां पहुंचना शुरू हो चुकी है ,लेकिन किसान मंडियों में मिलने वाले सब्जियों के रेट से नाखुश हैं. आज यानी मंगलवार की अगर बात की जाए तो सब्जी मंडी सोलन में बंद गोभी 2 रुपए किलो और फूलगोभी 5 रुपए किलो बिकी है,यह गोभी जिला सोलन के कुठाड़ से किसान प्रकाश लेकर आया था. इसको लेकर वह नाखुश नजर आए.
पशुओं को खिलाकर था फायदा:किसान प्रकाश का कहना है कि जिस तरह से उन्हें बंद गोभी और फूल गोभी के दाम मिले हैं उससे अच्छा तो था कि वह यह सब पशु को खिला देते. उनका कहना है कि यहां तक आने का गाड़ी का किराया भी 2 हजार लगा और इतना उन्हें सब्जी बेचकर भी नहीं मिल रहा. वहीं, जिस जमीन पर वह कार्य करते हैं उसका ठेका भी 35 हजार पर देना पड़ता है. बसाल के किसान ललित का कहना है कि इन दिनों उनके द्वारा मटर लगाई गई है ,लेकिन उसके दाम 20 से 25 रुपए किलो मिल रहे हैं
किसान की कोई पूछ नहीं:किसान प्रकाश का कहना है कि रात को 2 बजे सब्जी मंडी सोलन में पहुंच गए थे ,लेकिन अभी तक उन्हें बेहतर दाम अपने गोभी के नहीं मिल पाए. उन्होंने कहा कि वे हर साल इसी आस में सीजन लगाते हैं कि कभी तो दाम बेहतर मिलेंगे. किसान प्रकाश का कहना है कि उनसे तो सब्जी मंडी सोलन में 2 रुपए किलो के हिसाब से बंद गोभी 5 रुपए किलो के हिसाब से फूल गोभी ली जा रही है, लेकिन यही दाम बाजारों में 15 से20 रुपए किलो होता है.
पहाड़ी मटर एक सप्ताह में 10 रुपए हुआ सस्ता:वहीं, दूसरी तरफ सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी मटर के दाम गिरते जा रहे हैं. पिछले सप्ताह की अगर बात की जाए तो सब्जी मंडी में पहाड़ी मटर 35 रुपए किलो बिका था ,लेकिन अब लगातार सब्जी मंडी में यह दाम गिरते हुए नजर आ रहे हैं ,ऐसे में पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाला मटर पहाड़ी मटर पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है, पहाड़ी मटर के दाम लगातार गिर रहे हैं. मंगलवार को पहाड़ी मटर के दाम सब्जी मंडी में 23 रुपए किलो मिले हैं, पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले नंबर 10 से 12 रुपए किलो आ रहे हैं. ऐसे में पहाड़ी मटर के दामों में गिरावट आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ टमाटर जो अहमदाबाद से आया उसके दाम 420 प्रति क्रेट मंडी में लगे.
आज सब्जी मंडी सोलन में सब्जियों के दाम:सब्जी मंडी सोलन में अन्य सब्जियों के दामों की बात करें तो हरियाणा से आने वाली गोभी ₹5 किलो, ब्रोकली ₹10 किलो ,मशरूम ₹130 किलो ,शिमला मिर्च ₹40 किलो, बैंगन ₹25 किलो ,करेला ₹80 किलो, भिंडी 17 किलो, बंद गोभी ₹5 किलो,फ्रास्बीन ₹50 किलो ,गाजर 15 किलो, लहसुन ₹45 किलो आलू ₹6.50 किलो सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को बिके.
दूसरे राज्यों से सस्ती आ रही सब्जियां:सब्जी मंडी सोलन की आढ़ती हेमंत साहनी ने बताया कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में बंद गोभी और फूल गोभी और पहाड़ी मटर आ रही, लेकिन इसके दाम बेहद कम हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों के दाम बेहतर मिल रहे हैं. इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में अहमदाबाद का टमाटर पहुंच रहा ,जिसके दाम 400 से ₹450 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी मटर के दाम इसलिए कम हो रहे हैं ,क्योंकि इन दिनों बाहरी राज्यों से पंजाब और महाराष्ट्र का मटर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :WEATHER UPDATE: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, लेकिन तापमान में ज्यादा नहीं आएगी कमी