सोलन: जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से तबाही का सिलसिला शुरू हो गया है. दो बारिशों के बाद ही बलद नदी पूरी तरह से उफान पर है, जिससे नदी के दोनों पुलों पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, सरकार द्वारा नया पुल बनाया जा रहा है, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पुल के पाए भी खड़े नहीं हो पाए हैं.
गौरतलब है कि बद्दी-बरोटीवाला को जोड़ने वाला बलद नदी के एक पुल के पाए तो दो साल पहले ही हिल चुके थे. जबकि बद्दी व हरियाणा को जोड़ने वाले बलद पुल के दो पाए भी कमजोर हो चुके हैं. बेशक सरकार द्वारा बलद नदी के साथ एक नया पुल बनाया जा रहा है, लेकिन उसका काम काफी धीरे धीरे चला हुआ है. आलम यह है कि यहां हर रोज लंबा जाम लग रहा है. जिस कारण लोगों को कई दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बद्दी-सनसिटी मार्ग जो कि पिछली बरसात में ध्वस्त हो गया था उसका काम भी बहुत धीमी गति से चला हुआ है. एक साल बीत जाने के बाद भी यहां कुछ नहीं हो पाया है. इसके अलावा बरोटीवाला सड़क पर बलद नदी पर बन रहे पुल का काम भी धीमी गति से चला हुआ है, जिससे कि आमजन काफी परेशान है.
ये भी पढे़ं-डमरोग-जटोली सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क! ग्रामीण परेशान