हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

30 नवंबर को सीएम सुक्खू का सोलन दौरा, आपदा प्रभावितों को वितरित करेंगे सहायता राशि

30 नवंबर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही सीएम आपदा से प्रभावित परिवारों को सहायता राशि भी वितरित करेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 7:19 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय प्रवास पर 30 नवंबर को सोलन आ रहे हैं. इस दौरान सीएम सुक्खू एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनीराम शांडिल ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को सीएम के दौरे को लेकर उचित दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, सीएम के आगमन और जनसभा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि 30 नवंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय सोलन दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान सीएम आपदा प्रभावित हुए परिवारों से मिलेंगे और उन्हें सहायता राशि जारी करेंगे. साथ ही इस दौरान सीएम अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सीएम सुखविंदर सुक्खू के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. लोगों को किस तरह से जनसभा में एकत्र किया जाए, इसके लिए तैयारी की जा रही है. वहीं, अपने दौरे पर सीएम सुखविंदर सीएम सुख आश्रय योजना के तहत बच्चों को सर्टिफिकेट पर जारी करेंगे.

बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सोलन का पहला दौरा रहने वाला हैं. इस दौरान सीएम यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. स्वस्थ होने के बाद मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और प्रदेश सरकार द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों के लिए जारी राहत बजट के तहत सहायता राशि लोगों को मुहैया करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:स्टार्टअप योजना पर सियासत जारी, जयराम ठाकुर के आरोप पर सीएम सुक्खू का पलटवार, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details