सोलन:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय प्रवास पर 30 नवंबर को सोलन आ रहे हैं. इस दौरान सीएम सुक्खू एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनीराम शांडिल ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को सीएम के दौरे को लेकर उचित दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, सीएम के आगमन और जनसभा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुका है.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि 30 नवंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय सोलन दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान सीएम आपदा प्रभावित हुए परिवारों से मिलेंगे और उन्हें सहायता राशि जारी करेंगे. साथ ही इस दौरान सीएम अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.