हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से कार चालक की मौत, घायलों की हालत नाजुक

बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई है. हादसे में अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायलों की हालत नाजुक है. पुलिस मामला दर्जकर छानबीन में जुट गई है.

car accident in solan
car accident in solan

By

Published : Feb 13, 2021, 10:05 PM IST

सोलन:बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर किरपालपुर के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से कार के चालक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य युवा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नालागढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर पीजीआई रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.

ट्रक की चपेट में आई कार

यह हादसा शुक्रवार देर रात्रि करीब 11 बजे हुआ है. नालागढ़ के खेड़ा गांव के बलविंद्र सिंह (19)अपने साथी अमन (19) व निचला खेड़ा के चंद्रमोहन (23) के साथ एक मारूति कार में सवार हो कर नालागढ़ से खेड़ा गांव की ओर आ रहे थे. जैसे ही कार किरपालपुर के समीप पहुचीं तो दूसरी ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई.

एक की मौत और घायलों की हालत नाजुक

घायल अवस्था में तीनों को 108 एंबुलेंस से नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर खेड़ा निवासी बलविंद्र सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अमन व चंद्रमोहन की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया.

डीएसपी नवदीप सिंह ने दी जानकारी

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि यह हादसा कार चालक की लापरवाही के चलते हुआ है. कार चालक ने गलत दिशा में आते हुए ट्रक को टक्कर मारी है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ेंः-पांवटा साहिब: 14 फरवरी को गोरखुवाला में सजेगा जनमंच, विस उपाध्यक्ष हंसराज सुनेंगे जन समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details