सोलन: शहर में पिछले सप्ताह हजार मृत मुर्गे मिलने से पशुपालन विभाग अब सतर्क हो चुका है. बर्ड फ्लू को लेकर हुए अलर्ट के बाद सोलन प्रशासन के साथ मिलकर पशुपालन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.
वहीं, अब पशुपालन विभाग द्वारा कालका शिमला नेशनल हाईवे 5 पर जिन क्षेत्रों में मृत पड़े हुए मुर्गे मिले थे. उस क्षेत्र के साथ लगते गांव में जिन व्यक्तियों द्वारा मुर्गे पाले जा रहे हैं. उनकी अब पशुपालन विभाग द्वारा रैंडम सेंपलिंग की जा रही है.
गांव में पाले जा रहे मुर्गों की हो रही रेंडम सैंपलिंग
पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ. बीबी गुप्ता ने बताया कि मृत पड़े मुर्गों मिलने से पशुपालन विभाग अलर्ट हो चुका है. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में मृत पड़े हुए मुर्गे में मिले थे. वहां पर 3 से 4 किलोमीटर के दायरे में जिन-जिन गांव में किसानों द्वारा मुर्गे पाले जा रहे हैं. उनकी रेंडम सेंपलिंग पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही है.