सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शहर अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन सोलन लगातार कार्रवाई कर रही है. दरअसल, पिछले सप्ताह से ही प्रशासन की टीम नाप-नपाई के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे रहा है, लेकिन अब इसको लेकर जिला प्रशासन की टीमों ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बुधवार को प्रशासन की टीम ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया है.
प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का जहां सामान हटाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ सड़क किनारे पार्क किए गए दो पहिया वाहनों के चालान भी किए गए हैं. बुधवार को यह मुहिम एसडीएम सोलन कविता ठाकुर की अध्यक्षता में शहर के मॉल रोड़ सोलन पर चलाई गई. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को शहर से हटाया है, इस दौरान एसडीएम कविता ठाकुर सहित तहसीलदार, राजस्व विभाग के कर्मचारी भी हर बारीकी को देखने के लिए मौके पर साथ रहे, इस दौरान नाप नपाई कर मौके से अतिक्रमण हटाया गया.