सोलन:- जिला में शिक्षा विभाग के 54 स्कूल भवनों की हालत जर्जर है. इसमें उच्च शिक्षा के अंतगर्त 36 स्कूल है जिसमें 27 सीनियर सेकेंडरी और नौ हाई स्कूल शामिल हैं.
सोलन जिला के 54 स्कूल भवनों की जर्जर हालत के दृशय प्रारभिंक शिक्षा विभाग के अंर्तगत आने वाले 18 प्राथमिक व मिडल स्कूल भवनों में मरम्मत और नालागढ़ के दो स्कूलों मे डिस्मेंटल का कार्य होना है. इन स्कूलों में रिपेयरिंग व मेंटिनेंस के लिए शिक्षा निदेशालय से फंड कि मांग भी की गई है. स्कूल भवनों की टुटी दीवारें उच्च शिक्षा के अंर्तगत आने वाले 27 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व नौ हाई स्कूलों के भवनों में मरम्मत व कुछ डिस्मेंटल का कार्य होना है. जिसमें से 12 के करीब स्कूलों में डिस्मेंटल व मरम्मत का कार्य चल रहा है और 15 सीसे स्कूल व नौ हाई स्कूलों की इंस्पेकशन हुई थी जिसके आधार पर 2015-16 में रिपोर्ट भी बनाई गई थी.
इनमें से अधिकांश स्कूलों में डिस्मेंटल व मरम्मत का कार्य शुरू करने का लिए जल्द ही इंस्पेकशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. स्कूल भवन के जिन कमरों को अनसेफ बताया गया हैं उनमें बच्चों का क्लासें नही लग रही है.
ये भी पढ़े: एक दिवसीय दौरे पर विधायक जिया लाल, करोड़ों की लागत से बनने वाले भवनों का किया शिलान्यास