हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में 25 ग्राम चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार, किन्नौर के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

सोलन शहर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. वहीं, चिट्टे के साथ पकड़े गए तीनों आरोपी किन्नौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवा

By

Published : May 19, 2019, 8:13 PM IST

सोलन: सोलन शहर के पास सपरून में पुलिस ने नाके के दौरान तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 25.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

सोलन पुलिस द्वारा सपरून के दोहरी दीवार के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद किया. कालका की ओर से आ रही कार (संख्या एचपी03टी-4369) को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो कार में बैठे युवक पुलिस को देख हड़बड़ाने लगे. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से कपड़े में लपेट कर रखा गया 25.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवा

चौकी प्रभारी मुख्य आरक्षी अंबी लाल के नेतृत्व में की गई रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों युवक किन्नौर के निचार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

पढ़ें- कुष्ठ रोगियों के लिए अलग बनाया गया था पोलिंग बूथ, वोट देकर हुए खुश

पढ़ें- धर्मपुर के 72 वर्षीय व्यक्ति ने पहली बार किया मतदान, नए मतदाताओं से की वोट में योगदान देने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details