नाहन: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अन्य राज्यों से लोगों के आने के बाद से प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में तैनात महिला डॉक्टर चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल कालेज नाहन कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है.
जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर शनिवार को छुट्टी लेकर अपने घर चंडीगढ़ गई थी. इसके बाद वह कोरोना पाजिटिव मिली. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर के पति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह चंडीगढ़ के सेक्टर-32 मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट हैं.
नाहन कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट में करीब 9 प्रोफेसर हैं. ऐसे में महिला डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की तलाश में जुटा है. वहीं, पूरे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है.