हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल काॅलेज नाहन की महिला डॉक्टर चंडीगढ़ में मिली कोरोना पाॅजिटिव, पति भी संक्रमित

डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में तैनात महिला डॉक्टर चंडीगढ़ में कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं. इसके बाद वह कोरोना पाजिटिव मिली. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर के पति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह चंडीगढ़ के 32 सेक्टर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट हैं.

Corona positive
कोरोना पाॅजीटिव

By

Published : Jul 7, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 6:02 PM IST

नाहन: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अन्य राज्यों से लोगों के आने के बाद से प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में तैनात महिला डॉक्टर चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल कालेज नाहन कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है.

जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर शनिवार को छुट्टी लेकर अपने घर चंडीगढ़ गई थी. इसके बाद वह कोरोना पाजिटिव मिली. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर के पति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह चंडीगढ़ के सेक्टर-32 मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट हैं.

नाहन कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट में करीब 9 प्रोफेसर हैं. ऐसे में महिला डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की तलाश में जुटा है. वहीं, पूरे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है.

दूसरी ओर मेडिकल कालेज के एमएस डॉ. अजय शर्मा ने महिला डाक्टर के चंडीगढ़ में कोरोना पाजिटिव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में तैनात हैं, जो छुट्टी लेकर घर गई थी. कॉलेज प्रशासन कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटा है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:आज ही शहीद हुआ था करगिल का 'शेरशाह', जिसने जंग के मैदान में कहा था 'ये दिल मांगे मोर'

ये भी पढ़ें:CM जयराम की सुंदरनगर को सौगात, ऑनलाइन किए 45 करोड़ के शिलान्यास व उद्घाटन

Last Updated : Jul 7, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details