नाहन: हरिपुर खोल ग्राम पंचायत के लोग बीते 50 वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके समाधान के लिए जलमुसा खड्ड से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा. ये जानकारी विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरिपुरखोल में दी. इस पेयजल योजना का निर्माण तीन करोड़ चार लाख रुपये से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के पूरा होने पर हरिपुरखोल पंचायत के नौ गांव की तीन हजार से अधिक अबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.
हरिपुरखोल पंचायत की बुझेगी प्यास, विस अध्यक्ष ने 3.04 करोड़ से निर्मित पेयजल योजना की रखी आधारशिला
हरिपुरखोल पंचायत में जलमुसा खड्ड से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा. इस पेयजल योजना का निर्माण 3.04 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
विस अध्यक्ष ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल योजना के निर्माण कार्य को समय रहते पूर किया जाए. उन्होनें कहा कि हरिपुर खोल पंचायत के कोदेवाला में दो पुलों के निर्माण पर 56 लाख रुपये की राशी व्यय कर जनता को समर्पित कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर अवागमन की सुविधा उपलब्ध हुई है.
वहीं, भगतावाला गांव के लिए सड़क निर्माण व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल की सड़क पर बनाए जाने वाले पुल की डीपीआर बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद डॉ. बिंदल ने लोहागढ़ में 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुल जनता को समर्पित करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोंधित करते हुए कहा कि लोहगढ़ से बन्दाबहादुर गुरूद्वारा सड़क के निर्माण कार्य को विधायक प्राथमिकता में डालने की घोषणा की.