हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन चौगान में ही लगेंगी सब्जी-फल की दुकानें, नियमों की अवहेलना पर सील होगी दुकान: डीसी

जिला मुख्यालय नाहन के बड़ा चौक सहित अन्य बाजारों में लगने वाली सब्जी फल की दुकानों को अब शनिवार से चौगान मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. अब सब्जी-फलों की दुकानें केवल चौगान मैदान में ही लगेंगी. दरअसल मुख्य बाजार में सब्जी-फल विक्रेताओं के चलते सामाजिक दूरी नहीं बन पा रही थी, जिसके चलते संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था. ऐसे में जिला प्रशासन ने अब शहर के सभी सब्जी व फल की दुकानों को केवल चौगान मैदान में ही लगाने के आदेश जारी किए हैं.

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : May 15, 2021, 3:00 PM IST

Updated : May 15, 2021, 3:12 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब जिला प्रशासन ओर अधिक सख्त हो गया है. जिला मुख्यालय नाहन के बड़ा चौक सहित अन्य बाजारों में लगने वाली सब्जी फल की दुकानों को अब शनिवार से चौगान मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. अब सब्जी-फलों की दुकानें केवल चौगान मैदान में ही लगेंगी.

दरअसल मुख्य बाजार में सब्जी-फल विक्रेताओं के चलते सामाजिक दूरी नहीं बन पा रही थी, जिसके चलते संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था. ऐसे में जिला प्रशासन ने अब शहर के सभी सब्जी व फल की दुकानों को केवल चौगान मैदान में ही लगाने के आदेश जारी किए है.

वीडियो रिपोर्ट.

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की सबसे ज्यादा अवहेलना सब्जी-फल की दुकानों पर पाई जा रही थी. पिछले कल प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि शनिवार से संबंधित दुकानों को चौगान मैदान में शिफ्ट किया जाए.

जिसने भी दुकान लगानी हैं वह एसडीएम से संपर्क करें

इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी सब्जी-फल विक्रेताओं को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है कि रविवार से कोई भी सब्जी व फल की दुकान बाजार के अंदर नहीं होगी. जिसने सब्जी-फल बेचने हैं, वह केवल चौगान में आएं, जिसके लिए प्रशासन दुकान लगाकर देगा. सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए यहां बैरिकेडिंग की जाएगी. डीसी ने सभी सब्जी-फल विक्रेताओं से आग्रह किया कि जिसने भी दुकान लगानी हैं, वह एसडीएम से संपर्क करें.

स्वयं सेवकों के माध्यम से भी घरों में सब्जी-फल की सप्लाई की जाएगी

डीसी ने बताया कि नगर परिषद नाहन के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं. हालात यह हैं कि घर से बच्चे व बुजुर्ग भी सब्जी लेने के लिए जा रहे हैं, जबकि पहले से ही उन्हें घरों पर ही रहने के निर्देश दिए गए है. यदि किसी को दिक्कत आ रही है कि तो स्वयं सेवकों के माध्यम से भी घरों में सब्जी-फल की सप्लाई की जाएगी. इसके लिए नंबर भी सांझा किए जाएंगे. लिहाजा बाजार में अब किसी भी तरह की सब्जी व फल बेचने की अनुमति नहीं होगी.

डीसी ने कहा कि शनिवार को भी नाहन क्षेत्र का दौरा किया गया. कईयों ने मास्क गलत तरीके से लगाया हुआ था. सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो रही थी. उन सभी को आज केवल सख्त चेतावनी देकर छोड़ा है. यदि अब नियमों की अवहेलना हुई तो प्रशासन सीधे दुकान को सील करेगा.

नियमों का उल्लंघन हुआ, तो अब सीधे दुकान को सील किया जाएगा

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने स्पष्ट शब्दों में यह भी चेतावनी दी कि सब्जी-फल के अलावा अन्य दुकानों पर यदि सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हुआ, तो अब सीधे दुकान को सील किया जाएगा.

कुल मिलाकर जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और अधिक सख्त हो गया है. शनिवार को भी कई दुकानदारों को नियमों की उल्लंघना पर चेतावनी देकर छोड़ा गया, लेकिन अब यदि नियमों की अवहेलना हुई तो प्रशासन द्वारा सीधे संबंधित दुकान को सील कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना संक्रमित को ट्रामा सेंटर के बाहर ही लगा दी ऑक्सीजन

Last Updated : May 15, 2021, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details