हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में बोलेरो गाड़ी से 27 पेटी अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

नाहन में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो कैंपर गाड़ी से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी को सीज कर शराब को कब्जे में ले लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. (Illegal liquor in Nahan)

Illegal liquor recovered in Nahan
नाहन में अवैध शराब बरामद

By

Published : Nov 9, 2022, 6:38 PM IST

नाहन:विधानसभा चुनाव को लेकर सिरमौर जिले में पुलिस का जगह-जगह कड़ा पहरा है. इसी के तहत जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत बोलेरो कैंपर गाड़ी से शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने यह कार्रवाई देर रात अमल में लाई गई. (Illegal liquor recovered in Nahan)

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बुधवार दोपहर नाहन में बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस का प्रयास है कि किसी भी तरह की शराब, नकदी व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई पर रोक लगाई जा सके. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने बोलेरो (HP 79 2855) से 27 पेटी शराब बरामद की है. गाड़ी को सीज कर शराब को जब्त किया गया है.

उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के इस मामले में 38 वर्षीय गाड़ी चालक अनिल कुमार पुत्र कुंदन सिंह (निवासी कजवा तहसील संगड़ाह) और 41 वर्षीय देवराज पुत्र कुंदन सिंह (निवासी बनवानी तहसील संगड़ाह) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिपुरधार से गेहल डिमाइना लिंक रोड़ से गत्ताधार के लिए वाया पियुलाणी बोलेरो गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है.

पढ़ें-गोदाम में भरी थी 1 करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब, पुलिस ने की छापेमारी, एक गिरफ्तार

इसी सूचना के आधार पर एसआईयू टीम ने भलाड़ रोड की तरफ से आई उक्त गाड़ी को जांच के लिए रोका था. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि शराब की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था, इन सभी बिंदुओं को लेकर जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details