हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाल ही के रिश्वत के मामलों पर परिवहन विभाग हुआ सख्त, अब ऐसे कसेगा शिकंजा

जिला सिरमौर के कालाअंब में हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. ऐसे मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के मकसद से परिवहन निदेशालय शिमला ने विभाग को पूरी तरह से कैशलेस बनाने का निर्णय लिया है.

सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा

By

Published : Mar 23, 2019, 4:50 PM IST

नाहन: प्रदेश समेत जिला सिरमौर के कालाअंब में हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. ऐसे मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के मकसद से परिवहन निदेशालय शिमला ने विभाग को पूरी तरह से कैशलेस बनाने का निर्णय लिया है. दरअसल इस सिलसिले में 22 मार्च को परिवहन निदेशालय शिमला में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों व सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस निर्णय के तहत 2 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के किसी भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय पर नकद कैश स्वीकार नहीं किया जाएगा. सभी फीस व कर एटीएम कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.

सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा

बता दें कि प्रदेश में हाल ही में दो स्थानों पर परिवहन विभाग में कार्यरत आरटीओ एवं एआरटीओ रिश्वत के मामले गिरफ्तार किए गए थे. ऐसे में ये मामले भविष्य में न हों, इसके लिए ही प्रदेश परिवहन विभाग की और से उपरोक्त अहम फैसला लिया गया है. सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि शिमला में आयोजित बैठक में परिवहन विभाग के प्रदेश भर के कार्यालयों में कैश ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया.
सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा
इस नए नियम के तहत अब सभी प्रकार की पेमेंट के लिए कैश लेन देन की जगह कैशलेस लेन देन से ही भुगतान किया जाएगा. आरटीओ सिरमौर सुनील शर्मा के अनुसार इस नियम के तहत अब आरटीओ आफिस में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कैशलैस ट्रांजेक्शन मशीने स्थापित भी कर दी गई है. कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर विभाग की बैठक के बाद नाहन कार्यालय में भी यह मशीन लगाई गई है, जिससे ऑफिस में वाहनों के टैक्स, लाइसेंस फीस, पासिंग फीस क्रेडिट कार्ड या डेबिटकार्ड से भी कर सकते है. 2 अप्रैल के बाद आनलाइन पेमेंट की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी, जिसके बाद किसी तरह की पेमेंट घर बैठे भी की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details