नाहन:सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन नाहन में चलाई जा रही पुलिस की पाठशाला के तहत शुक्रवार को जवानों को सॉफ्ट स्पीक विषय पर प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान यातायात पुलिस के अलावा जिला के विभिन्न थानों से ताल्लुक रखने वाले जवानों ने हिस्सा लिया. विशेषज्ञों द्वारा पुलिस जवानों को सॉफ्ट स्पीक को लेकर विस्तार से प्रशिक्षित किया गया.
दरअसल सिरमौर पुलिस द्वारा प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया जाता है. जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषय पर जवानों को प्रशिक्षित किया जाता है. इसी के तहत आज सॉफ्ट स्पीक विषय पर यह पाठशाला आयोजित की गई. एसपी सिरमौर के अनुसार इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच पुलिस की छवि को सुधारना है.
मीडिया से बात करते हुए एसपी सिरमौर डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि कानून की पाठशाला हर दूसरे व चौथे शुक्रवार को पुलिस लाइन नाहन में आयोजित होती है. आज की पाठशाला का विषय सॉफ्ट स्पीक रहा, जिसमें यातायात सहित पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया.