हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: कब्र से निकाला गया 32 वर्षीय व्यक्ति का शव, जानिए क्या है मामला

उपमंडल पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां कब्र के अंदर दफनाए गए एक 32 वर्षीय व्यक्ति के शव को कब्र से निकाला गया है. हत्या की आशंका के चलते मृतक के भाई ने एसडीएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर शव जांच पड़ताल के लिए निकाला गया है.

dead body exhumed from the grave
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 5:31 PM IST

पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा के हरिपुर टोहाना से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां कब्र के अंदर दफनाए गए एक 32 वर्षीय व्यक्ति के शव को कब्र से निकाला गया है.

हत्या की आशंका पर पुलिस ने निकाला शव

हत्या की आशंका के चलते मृतक के भाई ने एसडीएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर शव जांच पड़ताल के लिए निकाला गया है.

वीडियो.

क्या था मामला

बता दें कि गत वर्ष 30 दिसंबर 2020 को नूर हसन नामक 32 वर्षीय व्यक्ति रहस्यमय स्थिति में घर पर मृत मिला था. जिसे आनन फानन में दफना दिया गया. उस दौरान शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था.

एसडीएम कोर्ट ने दिये आदेश

परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताने के बाद एसडीएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया. जिसके बाद उनके आदेश पर शव बाहर निकाला गया है. पुलिस की गहन जांच में अब यह साफ होगा कि यह मामला हत्या से जुड़ा है या नहीं.

डीएसपी पांवटा साहिब ने दी जानकारी

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि एसडीएम पांवटा के आदेश पर शव निकाला गया है. जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. अब शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पढ़ें:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी रेल मोटर कार, 800 रुपए किराया तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details