पावंटा साहिब: उपमंडल के माजरा में शुक्रवार से अंडर 19 स्कूल टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हो रहा है. जिला के कई स्कूलों के छात्र टूर्नामेंट के लिए पावंटा साहिब पहुंच चुके हैं. टूर्नामेंट के लिए स्कूल में पहुंचे छात्र जान जोखिम में डालकर बाता नदी में नहाने चले जाते हैं.
उफनती नदी में गोते लगाने पहुंचे एक दर्जन छात्र, सवालों के घेरे में बेखबर अध्यापक
पावंटा साहिब के माजरा में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल अंडर 19 स्कूल टूर्नामेंट का शुभारंभ करने जा रहे हैं. जिला के कई स्कूलों के लगभग 500 छात्र स्कूल में पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल में नहाने की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते छात्र जान जोखिम में डालकर बाता नदी में नहाने के लिए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में टूर्नामेंट होने हैं, वहां न तो नहाने की व्यवस्था है और न ही शौचालय की. स्कूल में लगभग 500 छात्र टूर्नामेंट के लिए पहुंचते हैं. इन दिनों नदियां और नाले उफान पर है और ऐसे में अगर बड़ा हादसा होने का खतरा लगातार बना रहता है. छात्रों के साथ पहुंचे अध्यापकों को तो मानो छात्रों की कोई चिंता नहीं है. अध्यापकों की लापरवाही से किसी बच्चे की जान भी जा सकती थी.
आपको बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल करेंगे. टूर्नामेंट के लिए एक दर्जन से अधिक छात्र बाता नदी में नहाने पहुंचे. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि विद्यालय में छात्रों के नहाने के लिए या तो कोई सुविधा नहीं है और यदि सुविधाएं हैं तो अध्यापक की मौजूदगी में नदी में नहाने कैसे पहुंच रहे हैं.