नाहन: सर्दियां शुरू होते ही सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फबारी शुरू हो गई है. गुरुवार सुबह चूड़धार पहुंचे श्रद्धालुओं को भारी बर्फबारी की आशंका को देखते हुए वापस भेज दिया गया है. सीजन के पहले हिमपात के साथ ही प्रदेश में अब ठंड ने दी दस्तक दे दी है.
चूड़धार की चोटी पर सीजन की पहली बर्फबारी, मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भारी गिरावट
प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज ने सूबे में ठंड बढ़ गई है. गुरुवार सुबह सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फबारी हुई. जिसके चलते प्रशासन की तरफ से भी लोगों को चूड़धार घाटी की तरफ ना जाने की सलाह दी जा रही है.
बर्फबारी के चलते जिला सिरमौर के निचले इलाकों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. वहीं सिरमौर जिला के कई मैदानी इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही है. प्रशासन की तरफ से भी लोगों को चूड़धार घाटी की तरफ ना जाने की सलाह दी जा रही है.
गौरतलब है कि मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश में पहले ही ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. वहीं, किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए चूड़ेश्वर प्रबंधक ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वह ऐसे मौसम में चूड़धार की यात्रा न करें.