नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. इस महत्वपूर्ण बैठक में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने बारे कई अहम विषयों पर चर्चा की गई.
दरअसल इस बैठक में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ सांसद सुरेश कश्यप ने विभिन्न विभागों को इस दिशा में उचित दिशा निर्देश जारी किए.
मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सड़क सुरक्षा को कैसे और दुरुस्त किया जा सके. इस बात को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है और समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दें.