हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत, नाहन में सांसद ने ली बैठक

सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. इस महत्वपूर्ण बैठक में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने बारे कई अहम विषयों पर चर्चा की गई.

Road safety committee meeting nahan news,  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नाहन न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 15, 2021, 2:41 PM IST

नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. इस महत्वपूर्ण बैठक में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने बारे कई अहम विषयों पर चर्चा की गई.

दरअसल इस बैठक में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ सांसद सुरेश कश्यप ने विभिन्न विभागों को इस दिशा में उचित दिशा निर्देश जारी किए.

वीडियो रिपोर्ट.

मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सड़क सुरक्षा को कैसे और दुरुस्त किया जा सके. इस बात को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है और समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दें.

उन्होंने परिवहन विभाग को समय-समय पर चालकों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए. कश्यप ने कहा कि देश भर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. कश्यप ने कहा कि देश भर में सालाना करीब साढ़े 12 लाख से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटना में जान चली जाती है. ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक होना बेहद जरूरी है.

बैठक में पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-6 मार्च को पेश होगा साल 2021-22 का बजट, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

ABOUT THE AUTHOR

...view details