हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं की स्कूटी सवार रैली से सिरमौर में शुरू हुआ रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान, डीसी ने किया शुभारंभ

सिरमौर में सोमवार से रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान शुरू हो गया है. महीने भर चलने वाले इस जागरूकता अभियान की शुरुआत डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने 20 से अधिक स्कूटी सवार महिलाओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर की.

Road safety awareness campaign inaugurated in Nahan, नाहन में रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान का शुभारंभ
फोटो.

By

Published : Jan 18, 2021, 6:38 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में सड़क हादसों पर लगाम लगाने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार से रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान शुरू हो गया है. महीने भर चलने वाले इस जागरूकता अभियान की शुरुआत डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने 20 से अधिक स्कूटी सवार महिलाओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर की.

टू व्हीलर पर सवार महिलाओं ने डीसी कार्यालय से नाहन शहर के विभिन्न हिस्सों में रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने कहा कि जिला में 17 फरवरी तक इस जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

जागरुकता कार्यक्रमों व शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा

उन्होंने बताया कि इस पूरे माह के दौरान जिला में विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक जागरुकता कार्यक्रमों व शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा. डीसी ने बताया कि जिला में ब्लैक स्पॉट को भी चयनित कर उचित कदम उठाए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

'यह अभियान न केवल महीने भर बल्कि साल भर चलाया जाए'

उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से यह अभियान न केवल महीने भर बल्कि साल भर चलाया जाए. जागरूकता अभियान की शुरुआत से पहले सिरमौर जिला की आरटीओ सोना चौहान ने डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी का स्वागत किया. इस मौके पर विभिन्न क्लबों से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details