नाहन: सिरमौर जिला में सड़क हादसों पर लगाम लगाने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार से रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान शुरू हो गया है. महीने भर चलने वाले इस जागरूकता अभियान की शुरुआत डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने 20 से अधिक स्कूटी सवार महिलाओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर की.
टू व्हीलर पर सवार महिलाओं ने डीसी कार्यालय से नाहन शहर के विभिन्न हिस्सों में रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने कहा कि जिला में 17 फरवरी तक इस जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
जागरुकता कार्यक्रमों व शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा