हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिखर की ओर हिमाचल...सुनो सरकार...यहां बीमार होना मना है!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों की मजबूरियां बयान कर रहा है. ये वीडियो किसी जनजातीय क्षेत्र का नहीं, बल्कि जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र का है. टिकरी क्षेत्र की धनत पंचायत का कुमारला गांव सड़क सुविधा से वंचित है.

road problem viral vedio in kumarla village
कुमारला गांव वायरल वीडियो

By

Published : Feb 10, 2020, 2:05 PM IST

शिमला:एक ओर हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ लोग आज भी गांव के लिए खच्चर मार्ग के लिए भी तरस गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों की मजबूरियां बयान कर रहा है.

दरअसल यह वीडियो किसी जनजातीय क्षेत्र का नहीं, बल्कि जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र का है. टिकरी क्षेत्र की धनत पंचायत का कुमारला गांव सड़क सुविधा से वंचित है. ऐसे में किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे जान जोखिम में डाल कर खतरनाक पहाड़ी पर बने संकरे रास्ते से होकर सड़क तक पंहुचाया जाता है.

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गांव के लोग एक मरीज को किस तरह पहाड़ी पर बने एक खतरनाक तंग रास्ते से पीठ पर उठाकर अस्पताल की तरफ ले कर जा रहे हैं. पहाड़ी के एक तरफ हजारों फीट गहरी खाई है. इस जगह पर पैर फिसलने पर या संतुलन बिगड़ जाने पर कोई भी हादसा हो सकता है.

वीडियो

इस वीडियो को देख कर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यहां बीमार होना मना है, क्योंकि बीमार होने पर पहले तो आपको एक ऐसा व्यक्ति तलाश करना पड़ेगा, जो पीठ पर उठा कर सड़क तक पंहुचा सके. उसके बाद भी गहरी खाई से घिरे इस खतरनाक रास्ते से सही सलामत सड़क तक पंहुचने के लिए भाग्य का सहारा जरूरी है. हालत ऐसे हो गए हैं कि मोटर मार्ग की आस छोड़ चुके इस गांव के लोग अब तो सिर्फ खच्चर मार्ग की मांग करने लगे हैं, ताकि वह पैदल सफर सुरक्षित होकर कर सकें.

ये भी पढ़ें: बदहाली के आंसू रो रही 6 गांवों को जोड़ने वाली सड़क, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details