हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में पुलिस ने पकड़ी Liquor की बड़ी खेप, ट्रक से 120 पेटी शराब व बीयर बरामद

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने एक ट्रक से 120 शराब की पेटियां बरामद की हैं. इनमें 60 पेटी बीयर की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Police caught a big consignment of Liquor in Sirmaur
सिरमौर में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप.

By

Published : May 16, 2023, 4:08 PM IST

सिरमौर: जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने उपमंडल राजगढ़ के तहत शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. पुलिस ने इस दौरान एक ट्रक से 120 पेटी शराब व बीयर की बरामद की है. बाहरी राज्य की शराब की अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी. ट्रक को एक अन्य गाड़ी एस्कोर्ट कर रही थी, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने राजगढ़-खैरी सड़क पर घरोठी के पास एक ट्रक से अवैध रुप से ले जाई जा रही यह 120 पेटी शराब व बीयर बरामद की. पुलिस के अनुसार राजगढ़ की और से खेरी की तरफ जा रहे ट्रक नंबर एचपी 08 ए-6044 जिसे एक कार नंबर एचपी 35-4303 एस्कोर्ट कर रही थी, को एसआईयू की टीम ने जांच के लिए दोनों वाहनों रोका, तो ट्रक से 120 पेटी बीयर व शराब बरामद की हुई. पकड़ी गई शराब में 15 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब, 20 पेटी रॉयल जनरल, 60 पेटी किंगफिशर बियर, 25 पेटी देशी शराब संतरा शामिल है. शराब की सभी बोतलों पर ऑनली सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ था. यानी यह शराब बाहरी राज्य से लाई जा रही थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और शराब की पेटियां.

पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस बात की छानबीन की जा रही है कि यह शराब कहां ले जाई जा रही थी. ट्रक को गोपाल मोकटा गांव खोखा तहसील नेरवा व गाड़ी को संदीप पुत्र मोहन सिंह निवासी कोटांगन तहसील चौपाल जिला शिमला चला रहा था, जबकि गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति कुलदीप कुमार गांव लुधियाना तहसील संगड़ाह सिरमौर भी सवार था. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है.

Read Also-पांवटा साहिब में 396 बोतलें अवैध शराब बरामद, दूसरे मामले में पुलिस ने लाखों की illicit liquor की नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details