हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई: नेड़ा खड्ड उफान पर, 5 मकानों सहित बहा PHC का भवन, देखें वीडियो

खड्ड में भारी मात्रा में पानी आने से टिंबी में खड्ड के किनारे किराये के भवन में चल रही पीएचसी का भवन देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह पानी में बह गया. वहीं इस दौरान 5 से 6 मकानों के भी बहने की जानकारी मिल रही है. इतना ही नहीं पानी का यह रौद्र रूप एक घराट को भी अपने साथ बहाकर ले गया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 18, 2019, 7:43 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में भारी बारिश ने तांडव मचा रखा है. जिले के उपमंडल शिलाई के तहत टिंबी में नेड़ा खड्ड में बाढ़ आने से खड्ड पूरी तरह से उफान पर है. खड्ड में भारी मात्रा में पानी आने से टिंबी में खड्ड के किनारे किराये के भवन में चल रही पीएचसी का भवन देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह पानी में बह गया. वहीं इस दौरान 5 से 6 मकानों के भी बहने की जानकारी मिल रही है. इतना ही नहीं पानी का यह रौद्र रूप एक घराट को भी अपने साथ बहाकर ले गया है.

देखें लाइव वीडियो

फिलहाल राजस्व विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है. नुकसान का आंकलन जायजा लेने के बाद ही हो सकेगा. वहीं नेड़ा खड्ड के किनारे रहने वाले लोगों की सांसे अटकी हुई है. वहीं लगातार बारिश से खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सोलन जिला में सोमवार को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, डीसी ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details