शिलाई/सिरमौर: जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में आज भी अपनी संस्कृति को संजोय रखने वाली महिलाएं बूढ़ी दिवाली की तैयारियों में जूट गई हैं. क्षेत्र की महिलाएं ढेर सारे पारंपरिक पकवान बनाने की तैयारी कर रही हैं. इस क्षेत्र की पुरानी परंपरा के अनुसार आज भी यहां पर दिवाली के एक माह बाद बूढ़ी दिवाली मनाई जाती है.
दिवाली के बाद ही बूढ़ी दीवाली की तैयारियां शुरू हो जाती है. जिसमें क्षेत्र की महिलाएं कई प्रकार के पकवान बनाती हैं. जैसे शाकुली, मूड़ा, चावल से बनी फुल बोडी आदि तैयार की हैं. इस साल यह दिवाली 14 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिसमें की क्षेत्र के लोगों के द्वारा दीवाली में मेहमानों को परोसा जाएगा. इस दौरान जो भी मेहमान घर पर आते हैं, उन्हें यह पकवान परोसे जाते हैं.
इस वजह से शुरू हुई परंपरा
बुजुर्गों की माने तो यहां के लोगों को दिवाली के एक माह बाद लोगों को पता लगा कि भगवान श्री राम अयोध्या वापस आ गए हैं और उस उपलक्ष में यहां के बुद्धिजीवियों ने एक माह बाद बूढ़ी दिवाली मनाने का निर्णय लिया था, जोकि आज भी बरकरार है.