नाहनः देश सहित प्रदेश में पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से अब आम आदमी भी परेशान हैं. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर आम आदमी पर भी पड़ रहा है.
बढ़ती कीमतों से निजी वाहन चलाना मुश्किल
दरअसल लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल की कीमत जहां 70 प्रति लीटर के करीब थी, वहीं अब पेट्रोल के दाम बढ़कर प्रति लीटर 87 से 90 रुपये हो गया है. लोगों का कहना है कि तेल की बढ़ती कीमतों से जहां अब अपने निजी वाहन चलाना मुश्किल हो गया है, वहीं बसों का सफर भी पहले से कई गुना महंगा हो गया है.
ट्रांसपोर्टेशन हुआ महंगा लोगों का यह भी कहना है कि पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो गया है. जिसका असर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर भी पड़ रहा है. लोगों की मांग है कि केंद्र सरकार को डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है.
दाम कम करने की मांग
कुल मिलाकर पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों से आम जनता परेशान हैं और केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि तुरंत प्रभाव से दाम कम किए जाएं, अन्यथा इसकी वजह से महंगाई बेहद ज्यादा बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें:हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखा पक्ष, तब मिली सुप्रीम राहत: सीएम जयराम