हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ये करोड़ों की बिल्डिंग किसके लिए! अस्पताल में फर्श पर तड़पती रही पैरालाइज से पीड़ित महिला

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में पैरालाइज महिला को बेड न मिलने के कारण धूप में अस्पताल के बाहर लेटना पड़ा.

Paralyzed woman suffering paonta

By

Published : Sep 21, 2019, 9:25 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में पैरालाइज महिला बेड न मिलने के कारण धूप में अस्पताल के बरामदे में तड़पती रही. प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए की लागत से बने इस अस्पताल में हाल ही में 100 से डेढ़ सौ बिस्तरों को मान्यता भी दे दी है, लेकिन गरीब महिला को आराम के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल पाया.

पीड़ित महिला के बेटे अमर सिंह ने बताया कि पैरालाइज पीड़ित महिला तुलसा देवी(60) को शिलाई से गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटारेफर कर दिया गया. 108 की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

डॉक्टर ने पीड़ित महिला के परिजनों को प्राइवेट लैब से चार टेस्ट करवाने को कहा. साथ ही महिला को एडमिट करने के बजाए प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाने के लिए भेज दिया. इसके बाद पीड़ित महिला बाहर बरामदे में एक घंटे तक तड़पती रही.

ये भी पढ़ें: आचार संहिता से ठीक पहले पच्छाद को तोहफा, सांसद ने बस को दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details