पावंटा साहिब:जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के अंतर्गत लोहगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में खैर के हरे पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है. वन विभाग अधिकारी ने इस मामले में माजरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. माजरा पुलिस ने शिकायत दर्ज होने पर तुरंत मौके पर जाकर जायजा लिया.
वन विभाग के अधिकारी की शिकायत के अनुसार रात को संयुक्त टीम के साथ रिजर्व फॉरेस्ट लोहगढ़ क्षेत्र में गश्त के दौरान कुछ अज्ञात लोगों को जंगल से खैर के नग उठाते हुए देखा गया. विभाग ने रात के समय अज्ञात व्यक्तियों का पीछा किया, तो आरोपियों ने मौके पर खैर के नग गिराकर भागने की कोशिश की. विभाग की टीम ने अंधेरे में भी सख्ती से कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा, जो कि खुद को हरियाणा गांव के बता रहे थे.