पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब में नगर परिषद ने एक ठेकेदार को नोटिस जारी किया है. ठेकेदार पर सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप है.
मामला सामने आने के बाद नगर परिषद के वाइस चेयरमैन ओपी कटारिया और ईओ ने संज्ञान लेते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी किया है. जेई को जांच के आदेश दिए गए हैं.
सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री
जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल, एसडीएम कार्यालय, वीआईपी विश्राम गृह, थाना पांवटा साहिब, एमसी कार्यालय ऐतिहासिक गुरुद्वारा इन सभी को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क का घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा था. क्रशर की रेत बजरी इस्तेमाल करने के बजाय ठेकेदार द्वारा यमुना का गटका डाला जा रहा था.
क्या बोले वाइस चेयरमैन और कार्यकारी अधिकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए वाइस चेयरमैन पांवटा साहिब ओपी कटारिया ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है. घटिया सामग्री को लेकर जेई को जांच करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-IGNOU ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे छात्र