हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना बोले बहुत कुछ कह जाती है एक तस्वीर, पेंटिंग से लोगों को क्या संदेश दे रहे हैं वासिक

विश्व भर में फैले कोरोना वायरस के बीच नाहन के युवा चित्रकार वासिक शेख अपनी पेटिंग के जरिए लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं. युवा चित्रकार वासिक शेख ने लॉकडाउन में एक पेंटिंग बनाई है, जिसका टाइटल इंडियन वूमेन विद मास्क रखा है.

By

Published : Jun 29, 2020, 8:47 AM IST

person in Nahan making people aware of Corona with his painting
युवा चित्रकार वासिक शेख

नाहन:वैश्विक महामारी कोरोना की जंग के बीच कला क्षेत्र से जुड़े लोग भी अपनी चित्रकला के माध्यम से लोगों को कोरोना से सचेत रहने के साथ-साथ मनोबल बनाए रखने का लगातार संदेश दे रहे हैं. हालांकि कोरोना से लोग त्रस्त भी हैं और नकारात्मकता भी लोगों में भर रही है. इसी बीच लोगों को जागरूक करने के लिए नाहन के युवा चित्रकार वासिक शेख ने एक पेटिंग बनाई है.

पेंटिंग का टाइटल इंडियन वूमेन विद मास्क रखा गया है. इस पेटिंग में एक महिला मास्क और मोमबत्ती के जरिए जागरूकता का संदेश देते हुए दिखाई गई है. यह पेटिंग समाज को मिलकर कोरोना नाम की बीमारी से लड़ने का संदेश दे रही है. इसके अलावा भी वासिक कोरोना से संबंधित पेटिंग बनाने में लगे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

युवा चित्रकार वासिक ने बताया कि आज इस महामारी से परेशान लोगों के विचारों में आशा जगाने के लिए उन्होंने अपनी पेंटिंग में ऐसे रंगो का चयन किया है, जो साहस बढ़ाने वाले होते हैं. साथ ही पेंटिंग मास्क के प्रयोग बारे भी बता रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में यह पेंटिंग बनाई गई है, जोकि न केवल कोरोना से बचाव बारे जागरूक कर रही है, बल्कि नकारात्मक सोच को भी बदलने का संदेश दे रही है. इस पेंटिंग का थीम एक साथ इस महामारी से लड़ने के साथ-साथ जीतना है.

कुल मिलाकर कोरोना की इस जंग के बीच जहां कोरोना वारियर्स देश सहित प्रदेश की सुरक्षा के लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं कला के क्षेत्र से जुड़े लोग भी अपनी चित्रकारी के माध्यम से लोगों में पॉजीटिविटी लाने का प्रयास करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details