राजगढ़ः 2 जनवरी को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था. इस दौरान राजगढ़ विकास खंड की 33 पंचायतों के 15 पंचायत समिति वार्ड के लिए शनिवार को 26 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. इन सभी उम्मीदवारों ने तहसील मुख्यालय राजगढ़ में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसील दार राजगढ वृजलाल ठाकुर के समक्ष अपने नामांकन पत्र भरे.
पंचायत समिति राजगढ़ के लिए 2 जनवरी को भरे 26 नामांकन पत्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार राजगढ वृजलाल ठाकुर ने बताया कि 2 जनवरी को 26 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.
पंचायत चुनाव
इन पंचायत समिति वार्ड के लिए भरे नामांकन पत्र
वार्ड नंबर एक कोटी पधोग से 1, वार्ड नंबर 2 शाया सनौरा से 4 ,वार्ड नंबर 3 नेहरटी बघोट से 2, वार्ड नंबर 4 हाब्बन से 5, वार्ड नंबर 5 हाब्बन से 3, वार्ड नंबर 8 भूईरा से 3, वार्ड नंबर 9 काथली भरण से 1, वार्ड नंबर 10 टिक्कर से 2, वार्ड नंबर 11 करगाणू से 1, वार्ड नंबर 12 शिलांजी से 2, वार्ड नंबर 13 राणाघाट से 1, वार्ड नंबर 14 डिबर से 1, वार्ड नंबर 15 देवठी मंझगांव से 2 नामांकन पत्र शामिल है.