नाहन: असम में ट्रेनिंग के दौरान नदी में पांव फिसलने से बहे भारतीय थल सेना के जवान भरत सिंह का 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. इस सिलसिले में ग्रामीणों सहित जवान के परिवार के लोगों ने मंगलवार को डीसी सिरमौर से मुलाकात की और एक ज्ञापन सरकार को भेजते हुए जल्द से जल्द जवान की तलाश करवाने का आग्रह किया है.
बता दें कि 17 सितंबर को सिरमौर जिला के शिलाई के गांव शखोली से ताल्लुक रखने वाले जवान भरत सिंह असम में ट्रेनिंग के दौरान पांव फिसलने से नदी में गिर गए थे, पानी का बहाव तेज होने से भरत सिंह उसमें बह गए.
नदी में लापता हुए जवान भरत सिंह के परिजनों ले कहा कि 17 सितंबर को परिवार को सूचना मिली थी कि उनका भाई कमांडो ट्रेनिंग के दौरान पांव फिसलने से नदी में बह गया है. इसके चलते परिवार सहित गांव के लोग चिंतित हैं.
परिजनों का कहना है कि जिस नंबर से कॉल आई थी, न तो उन पर संपर्क हो पा रहा है और न ही भरत सिंह के संदर्भ में कोई सूचना मिल रही है.उन्होंने डीसी सिरमौर के माध्यम से सरकार से मांग की है कि सेना जल्द से जल्द उनके भाई का पता लगाएं और परिवार को इस बारे सूचना दें.
बता दें कि 14 सितंबर 2017 को ही भरत सिंह भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट में भर्ती हुआ था. अब अचानक ही छोटी सी उम्र में जवान के साथ हुए इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बेटे की कोई खबर ना मिलने के कारण परिवार बेहद ज्यादा चिंतित है.