हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस केस का इल्जाम अपने ऊपर लेने के बदले में मांगे 30 लाख, वीडियो वायरल

मोजी सिकंदर ने पुलिस से शिकायत की थी कि पांवटा साहिब के बहराल बैरियर पर कुछ लोगों न उसके साथ मारपीट की और उसकी कार में 53 किलो भुक्की रख दी. शिकायत के दौरान मोजी सिंकदर के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे, लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.

moji sikander video viral

By

Published : Sep 1, 2019, 11:50 PM IST

पांवटा साहिब : सिरमौर जिले के पांवटा साहिब से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मोजी सिंकदर नाम का एक व्यक्ति किसी केस को अपने उपर लेने के लिए लोगों से 30 लाख रुपये की मांग कर रहा है.

बता दें कि कुछ दिन पहले मोजी सिकंदर ने पुलिस से शिकायत की थी कि पांवटा साहिब के बहराल बैरियर पर कुछ लोगों न उसके साथ मारपीट की और उसकी कार में 53 किलो भुक्की रख दी. शिकायत के दौरान मोजी सिंकदर के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे, लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.

वायरल वीडियो.

सबसे बड़ा सवाल यह है 53 किलो भुक्की मोजी सिकंदर की गाड़ी में कैसे पहुंची. मोजी सिकंदर को फंसाया गया था या फिर उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. इस बात का पता पुलिस 3 हफ्ते बीत जाने के बाद भी नहीं लगा पाई है.

पुलिस के सामने अब ये पहेली खड़ी हो गई है कि क्या मोजी सिंकदर ने किसी को फंसाने के लिए मारपीट और गाड़ी में भुक्की रखने की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी. दूसरा पहलू ये भी है कि मोजी सिकंदर कौन से मामले को अपने उपर लेने के लिए 30 लाख रुपये की मांग कर रहा है.

वीडियो.

पांवटा साहिब के एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि जल्दी पुलिस मामले का खुलासा करेगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड के साथ मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details