पांवटा साहिब:भारी बारिश के चलते पांवटा साहिब की माजरा पंचायत में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है. 6 से ज्यादा वाहन भी बरसाती पानी में डूब गए हैं.
माजरा क्षेत्र के 70 से 80 घरों में पानी घुस गया. जिसके चलते उनका घर का समान और राशन इत्यादि तहस-नहस हो गया है. वहीं, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल अधिकारियों समेत मौके पर पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
इलाकों में कमर तक पानी भर गया है
बता दें कि रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का दौर दूसरे दिन को जारी है. जिसके चलते माजरा के इलाकों में कमर तक पानी भर गया है. जलभराव का आलम यह है कि जगह-जगह सड़कें दरिया बन चुकी हैं, सड़कें पूरी तरह से डूब चुके हैं.
विधायक बिंदल समेत मौके पर पहुंचा प्रशासन
निचले एरिया में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इतना ही नहीं शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो गया. लोगों द्वारा विभाग से गुहार लगाई गई थी कि लोगों की परेशानियों को भी देखा जाए और उसका समाधान किया जाए. वहीं, मीडिया द्वारा लोगों की समस्याओं को उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें-माजरा पंचायत में जलजमाव की स्थिति, सड़कें बनीं समंदर...घर-दुकानों में घुसा पानी