हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानें अपराधियों पर कैसे शिकंजा कसेगी पुलिस, एसपी सिरमौर ने बनाई ये खास योजना

सूबे में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश पुलिस ने अन्य रोज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें बार्डर एरिया से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.

बैठक का आयोजन

By

Published : Aug 31, 2019, 8:44 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के एसपी कार्यालय में अपराध पर शिकंसा कसने के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि जिला सिरमौर प्रदेश का सीमावर्ती क्षेत्र है, जिसके साथ उत्तराखंड और हरियाणा राज्य की सीमाएं लगती हैं. जिसका लाभ उठा कर अपराधी आसानी से दूसरे राज्य की सीमाओं में प्रवेश कर जाते हैं.

वीडियो

बैठक की जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बैठक में नशे, वन, शराब की तस्करी, अवैध खनन को लेकर स्थानीय पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ मिलकर एक विशेष योजना बनाई है. साथ ही यह भी तय किया है कि अपराध से संबंधित सूचनाओं को अधिकारी एक दूसरे के साथ तुरंत सांझा करते हुए सहयोग करेंगे, जिससे अपराधी सीमावर्ती क्षेत्रों का फायदा न उठा सके.

कुल मिलाकर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग हर संभव कोशिश कर रही है. अब देखना यह होगा कि इस दिशा में प्रशासन को कितनी कामयाबी हासिल होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details