पांवटा साहिब: साल 2020 में गर्मियों का मौसम आया और चला भी गया, लेकिन इस बीच फल विक्रेताओं का कारोबार ठंडा रहा. कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था, कोरोना वायरस के भारत में पहुंचने से पहले ही देश की अर्थव्यवस्था की हालत चिंताजनक थी.
कोरोना काल में हर एक तबके को नुकसान हुआ है. गर्मियों में ही जूस व्रिकेताओं की अधिक फायदा होता था, लेकिन अप्रैल-मई में लॉकडाउन लगने से इनका काम रफ्तार नहीं पकड़ सका. वहीं, पांवटा साहिब की बात करें तो हर जगह जूस कारोबारियों की दुकानों में गर्मियों के दौरान लोगों का जमावड़ा लगा रहता था.
गर्मी के मौसम में अनार, मैंगो, बनाना शेक और जूस लोगों की पहली पसंद होता था, लेकिन कोरोना काल ने सब तहस-नहस कर दिया है. कारोबारियों की मानें तो दो वक्त का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो गया है. कई जूस के कारोबारियों ने तो अब काम ही बंद कर दिया. लॉकडाउन खुलने के बाद भी ग्राहक कोरोना के डर से जूस पीने में गुरेज कर रहे हैं.