हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कलरव फिल्म में मुख्य अभिनेता के रोल में दिखेगा हिमाचल का बेटा, इस दिन रिलीज होगी उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म - NAHAN NEWS HINDI

उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म कलरव में मुख्य अभिनेता के रोल में हिमाचल प्रदेश के नाहन के रहने वाले नितिन शर्मा नजर आएंगे.बता दें कि इस फिल्म में गाए तीन मुख्य गीत भी सिरमौर जिले के ददाहू क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले शक्ति ठाकुर ने ही स्वरबद्ध किए हैं. ये फिल्म कब रिलीज होगी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Kalrav movie release date)

Kalrav first Hindi film of uttarakhand
उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म

By

Published : Dec 24, 2022, 1:20 PM IST

नाहन: उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म कलरव में हिमाचली बेटा नितिन मुख्य अभिनेता के रोल में नजर आएगा. बड़ी बात यह है कि रिलीज होने से पहले ही फिल्म को 11 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं. 29 वर्षीय नितिन शर्मा मूल रूप से हिमाचल के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के रहने वाले हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है. दरअसल यह फिल्म 6 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है. (Kalrav first Hindi film of uttarakhand)

उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म: कलरव फिल्म हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म है. इसी फिल्म में नाहन के नितिन शर्मा को मुख्य रोल मिला है. बता दें कि इस फिल्म में गाए तीन मुख्य गीत भी सिरमौर जिले के ददाहू क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले शक्ति ठाकुर ने ही स्वरबद्ध किए हैं. दुनिया की सबसे बड़ी आपदा कोरोना और 2021 के कुंभ पर माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश धामी हैं. (Kalrav movie release date)

उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म कलरव

यहां रिलीज होगी ये मूवी: फिल्म के निर्देशक जगदीश भारती हैं. तरूण धामी ने फिल्म में संगीत दिया है. इस फिल्म में अबिका सोनी अभिनेत्री के रोल में नजर आ रही हैं. बता दें कि कोरोना काल के दौरान राकेश धामी महज एक डाक्यूमेंट्री तैयार कर रहे थे. इस बीच इस डाक्यूमेंट्री ने फिल्म का रूप ले लिया. फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की गई है, जो अगले माह दिल्ली, शिमला, देहरादून, ऋषिकेष, रोहतक व हरिद्वार समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ रिलीज होगी.

नितिन को पहली बार मिला मुख्य अभिनेता का रोल:फिल्म में मुख्य रोल निभा रहे हिमाचली बेटे नितिन शर्मा नाहन शहर के नामी होटल व्यवसायी, फार्मा जगत और राजनीति से जुड़े विनोज शर्मा के सुपुत्र हैं. नितिन ने कारमल स्कूल नाहन से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद देहरादून व चंडीगढ़ से शिक्षा ग्रहण की है. नितिन ने थिएटर के साथ-साथ मुंबई और पांडूचेरी में फिल्म एक्टिंग की बारीकियों को भी सीखा है. हिंदी फिल्म के पर्दे पर पहली बार हिमाचल के युवा नितिन शर्मा को मुख्य अभिनेता का रोल मिला है, जिसे कई फिल्म फेस्टिवल में काफी पसंद किया गया. (lead actor in Kalrav movie)

क्या बोले नितिन शर्मा:उधर नितिन शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड फिल्म सिटी में अभी तक स्थानीय भाषाओं पर ही फिल्में बनी हैं, लेकिन यह पहली हिंदी फिल्म है, जो उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में बनी है. नितिन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खास तौर से सिरमौर में अभिनय जगत के साथ-साथ संगीत आदि में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लोगों का प्यार मिलेगा, ऐसी उन्हें उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटकों का ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना से होगा स्वागत, ड्रोन रखेगा ट्रैफिक की चाल पर नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details