नाहन: प्रदेश में बीपीएल सूची में नाम डालने व हटाने के मामले अक्सर सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत टिक्करी कुठार पंचायत में भी का सामने आया है, जहां पंचायत को बीपीएल मुक्त बनाने के लिए पात्र परिवार को सूची से बाहर करने के आरोप पंचायत पर लगे हैं.
दरअसल इसी समस्या को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने डीसी सिरमौर से मुलाकात कर इस बाबत एक शिकायत पत्र सौंपा है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिवार के साथ ज्ञापन देने आए अंबेडकर महासभा के जिलाध्यक्ष गीता सिंह ने बताया कि पंचायत प्रधन ने ने कुछ सदस्यों के साथ मिलकर पंचायत को बीपीएल परिवार मुक्त करने के लिए पात्र परिवार के सदस्यों का नाम सूची से बाहर कर दिया है. ऐसे में पात्र परिवार को बीपीएल सूची के दौरान मिलने वाली सारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है.
इस पूरे प्रकरण पर पात्र परिवारों सुमन देवी, गंगाराम इत्यादि ने डीसी सिरमौर से पंचायत प्रधान की जांच और कार्रवाई की मांग उठाई है. पात्र परिवार की सदस्य सुमन देवी ने कहा कि उनके परिवार के पास न तो पक्का मकान है और न ही उनके परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी है. ऐसे में उन्हें सूची से बाहर नहीं किया जा सकता. वहीं एक प्रतिनिधि मंडल के एक अन्य सदस्य गंगा राम ने भी मांग उठाई है कि सभी बीपीएल सूची धारकों की जांच की जानी चाहिए और जो पात्र व्यक्ति हो, उन्हें सूचि में शामिल किया जाना चाहिए.
कुल मिलाकर पंचायत को बीपीएल मुक्त करने के लिए पंचायत द्वारा पात्र परिवारों को सूची से बाहर कर दिया है. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस संबंध में क्या कार्रवाई अमल में लाता है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के 'उसैन बोल्ट' का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन, 24 घंटे की दौड़ जीतने के बाद फाइनल हुआ टिकट