हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Board 12TH RESULT: सिरमौर में बेटियों की सफलता का डंका, प्रदेशभर में 8 छात्रों ने पाया मेरिट में स्थान

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में तीनों संकायों में सिरमौर जिले के 8 छात्रों ने टॉप 10 मेरिट में अपनी सफलता के झंडे गाड़े. वहीं, 8 विद्यार्थियों में से 7 लड़कियां हैं जबकि सिर्फ 1 ही लड़का मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना पाया है.

8 students of Sirmaur got place in merit in HP Board 12th Result 2023.
HP Board 12TH RESULT 2023 में सिरमौर के 8 छात्रों ने मेरिट में बनाई जगह.

By

Published : May 21, 2023, 1:13 PM IST

Updated : May 21, 2023, 2:43 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में तीनों संकायों में सिरमौर जिले के 8 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान पाकर प्रदेश भर में जिले का नाम रोशन किया है. कॉमर्स व आर्ट्स संकाय में सिरमौर जिले के दो विद्यार्थियों ने प्रदेश भर में टॉप किया है. वहीं, इन छात्रों के प्रदेशभर में मेरिट में आने से स्कूल प्रशासन और परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है.

सीए बनना चाहती हैं कॉमर्स टॉपर वृंदा: कॉमर्स संकाय में प्रदेश भर में टॉप करने वाली सिरमौर जिले की होनहार मेधावी छात्र वृंदा ठाकुर भविष्य में सीए बनना चाहती हैं. पच्छाद तहसील के जामन की सैर गांव से ताल्लुक रखने वाले अरूण कुमार के घर जन्मी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सराहां की छात्रा वृंदा ने प्रदेश भर में सबसे अधिक 98.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है. वृंदा ने बताया कि स्कूल में जो पढ़ाया जाता था, उसी की वह घर जाकर 3 से 4 घंटे रिवीजन करती थी. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और अपने माता-पिता को दिया है. स्कूल प्रिंसिपल ने भी मेधावी छात्रा व उसके परिजनों को बधाई दी है.

आर्ट्स टॉपर जयेश का लक्ष्य IAS बनना: वहीं, 12वीं कक्षा के आर्ट्स संकाय का टॉपर जयेश शर्मा भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहता है. जयेश ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. हालांकि, इतने ही नंबर लेकर प्रदेश के अन्य विद्यार्थी भी मेरिट में प्रथम स्थान पर हैं. जयेश शर्मा शिलाई के जरवा जुनेली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का छात्र है. स्कूल के हिंदी प्रवक्ता अतर पोजटा के मुताबिक जयेश शर्मा के पिता दुलाराम मिस्त्री का काम करते है. जबकि माता रूमा देवी आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर तैनात है. वहीं, जयेश ने अपनी इस उपलब्धि का अपने अध्यापकों व अभिभावकों को दिया है.

कॉमर्स मेंप्रदेशभर की मेरिट में 2 स्थान पर अनिशा: इसके अलावा जिला के अन्य 6 विद्यार्थियों ने भी मेरिट में स्थान पाया है. कॉमर्स संकाय में पांवटा साहिब के बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवीनगर की मेधावी छात्रा अनिशा ने 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में मेरिट सूची में दूसरा स्थान झटकने में कामयाबी हासिल की है. आशिक अली के घर में जन्मी अनिशा भविष्य में सीए बनना चाहती हैं. अनिशा ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों व अपने माता-पिता को दिया है. स्कूल के प्रिंसिपल यशपाल सैनी ने भी मेधावी छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

टॉप 10 में नाहन की कृपनीत कौर: कॉमर्स संकाय में जिला मुख्यालय नाहन के एवीएन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन की छात्रा कृपनीत कौर ने प्रदेश भर में 10वां स्थान प्राप्त कर स्कूल व जिला का नाम रोशन किया है. मेधावी छात्रा ने 96 प्रतिशत अंक लेकर यह मुकाम हासिल किया है. इस मेधावी छात्रा के पिता गुरदीप सिंह और गुरमीत कौर निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जो मूलतः दिल्ली के निवासी हैं. कृपनीत कौर पिछले 8 वर्षों से नाहन में रह रही है. कृपनीत कौर के अनुसार उसने अच्छे अंक लाने के लिए खुद पर कोई दवाब नहीं बनाया. स्कूल में शिक्षकों ने जो पढ़ाया, घर जाकर बस उसी पर मेहनत की, नतीजा आज सभी के सामने है. वह भविष्य में सीए बनना चाहती हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों व अभिभावकों को दिया है.

कॉमर्स में अंजु प्रिया ने हासिल किया 10वां स्थान:वहीं, स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय के परीक्षा परिणाम में पांवटा साहिब तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल निहालगढ़ की छात्रा अंजू प्रिया ने प्रदेश भर में 10वां स्थान प्राप्त किया है. मेधावी छात्रा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सिरमौर जिले का नाम रोशन किया है. अंजू एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं. पिता विजय कुमार निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि माता गृहणी है. अंजू प्रिया ने बताया कि वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगी और अपने जीवन में उसने सीए बनने का लक्ष्य तय किया है. अंजू ने अपनी इस उपलब्धि को श्रेय अपने माता पिता व स्कूल के अध्यापकों को दिया है.

डॉक्टर बन देश सेवा करना चाहती हैं नाहन की वंशिका: जिला मुख्यालय नाहन के एसवीएन पब्लिक स्कूल नाहन की होनहार छात्रा वंशिका पुत्री राकेश कुमार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के साइंस संकाय में प्रदेश भर में 9वां स्थान प्राप्त कर जिला का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है. यह मेधावी छात्रा मूलतः नौहराधार क्षेत्र की रहने वाली हैं, जो नाहन में एसवीएन स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही थी. वह भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. वह प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी. मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के अध्यापकों व माता-पिता को दिया है. वंशिका के पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता गृहणी हैं. स्कूल के प्रिंसिपल कुंदन ठाकुर ने मेधावी छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

साइंस संकाय में छाई नाहन की रूशदा: वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में साइंस संकाय में प्रदेश भर में 96.6 अंक लेकर 10वां स्थान प्राप्त करने वाली होनहार रूशदा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कैरियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की इस होनहार छात्रा के पिता मोहम्मद जाहिद मिर्जा, सैनवाला में हाइवे किनारे मैकेनिक की दुकान करते हैं, जबकि माता गृहणी हैं. रूशदा ने बताया कि वह स्कूल के अलावा प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल स्टाफ को दिया है. वह भविष्य में डॉक्टर बनकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की सेवा करना चाहती है. स्कूल के प्रिंसिपल राजेश सोलंकी सहित प्रबंधन व उसके माता पिता ने भी इस होनहार बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है.

आर्ट्ससंकाय में मेघा डिमरी ने मारी बाजी:स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पांवटा साहिब की छात्रा मेघा डिमरी ने आर्ट्स संकाय में प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल कर जिला व स्कूल सहित अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है. होनहार छात्रा ने 500 में से 483 (96.6 प्रतिशत) अंक लेकर यह मुकाम हासिल किया है. मेघा के पिता सतेश्वरा नंद डिमरी एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और माता नीलम गृहणी है. स्कूल प्रिंसिपल डॉ. दीर्घायु प्रसाद ने छात्रा और उसके परिजनों सहित आर्ट्स संकाय के सभी अध्यापकों को बधाई दी है. वहीं, मेघा डिमरी ने बताया कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. कुल मिलाकर सिरमौर जिला में मेरिट सूची में लड़कियों का दबदबा रहा है. सिरमौर जिले में मेरिट में स्थान पाने वालों में 8 विद्यार्थियों में 7 बेटियां और एक बेटा शामिल है.

ये भी पढ़ें:HPBOSE 12TH RESULT: हमीरपुर के छात्रों ने Arts में मारी बाजी, टॉप 10 में शामिल

Last Updated : May 21, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details