चाइल्डलाइन टीम से अभद्र व्यवहार पर एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज, बाल विवाह रुकवाने गई थी टीम
बाल विवाह के मामलों में हस्तक्षेप करने पहुंची चाइल्डलाइन टीम सदस्यों से अभद्र व्यवहार और धमकी देने पर पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने चाइल्डलाइन की काउंसलर विनीता ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
नाहनः बाल विवाह के मामलों में हस्तक्षेप करने पहुंची चाइल्डलाइन टीम सदस्यों से अभद्र व्यवहार और धमकी देने पर पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने चाइल्डलाइन की काउंसलर विनीता ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
बता दें कि चाइल्डलाइन को 1098 पर शिलाई इलाके में बाल विवाह की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाल विवाह के मामलों में हस्तक्षेप किया. इसके बाद जब टीम सदस्य शिलाई पहुंचे तो कुछ लोग बाल विवाह के मामलों में हुई कार्रवाई से भड़क गए. कुछ लोगों का समूह चाइल्डलाइन सदस्यों से अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ उन्हें धमकी देने लगे. वहीं रिकार्ड छीनने के भी प्रयास किए. इस मामले में चाइल्डलाइन सिरमौर की काउंसलर विनीता ठाकुर ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ शिलाई थाना में मामला दर्ज करवाया है.