हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UNA NEWS: उद्योग की महिला कामगार ने HR प्रबंधक पर लगाया शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक उद्योग में काम करने वाले वाली महिला कामगार ने कंपनी के HR प्रबंधक पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Una Crime News, ऊना क्राइम न्यूज़
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : May 9, 2023, 6:16 PM IST

ऊना: जिला ऊना के थाना हरोली के तहत पड़ते एक उद्योग की महिला कामगार ने अपने कंपनी के एचआर पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. महिला कामगार का कहना है कि HR प्रबंधक शारीरिक संबंध बनाने की एवज में कंपनी में ही अच्छी पोस्ट पर नौकरी देने का लालच भी देता है. ऐसे में महिला ने हरोली पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर कंपनी के एचआर पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस प्रबंधक के खिलाफ पिछले 1 सप्ताह में पुलिस के पास या दूसरी शिकायत है. इससे पूर्व भी कंपनी में कार्यरत एक महिला द्वारा प्रबंधक पर जबरन काम करवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत सौंप चुकी है.

पुलिस को दी शिकायत में कामगार महिला ने बताया कि वह और उसका पति हरोली क्षेत्र में स्थित एक उद्योग में कार्य करते हैं. महिला 7 अप्रैल 2023 को ही इस उद्योग में काम पर आना शुरू हुई है. महिला का आरोप है कि कंपनी का HR फोन करके काफी परेशान करता है और शारीरिक संबंध बनाने की बात कहता है. महिला का आरोप है कि HR प्रबंधक उसे कई बार यह बात कह चुका है कि अगर वह उसके साथ शरीरिक संबंध बनाएगी, तो प्रबंधक उसे कंपनी में अच्छी पोस्ट पर रखवा देगा. इतना ही नहीं पति को अच्छी नौकरी पर लगवा देगा. महिला ने बताया कि एचआर प्रबंधक उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसके पति को अधिकतर नाइट शिफ्ट में काम करवाने की भी बात कहता है. ऐसे में महिला ने अपने HR के खिलाफ हरोली पुलिस को शिकायत दी है. SP ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने महिला कामगार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read Also-Case Against Iskcon Monk : इस्कॉन के साधु पर लगा पुरुष गार्ड के यौन शोषण का आरोप, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details