नाहनः कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से सिरमौर प्रशासन अब और सख्त हो गया है. प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने घरों से बाहर आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा न करने की सूरत में संबंधित व्यक्ति को बाजार नहीं जाने दिया जाएगा.
प्रशासन ने जिला वासियों से घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सबसे बेहतर तरीका है कि जब भी लोग घरों से पब्लिक प्लेस के लिए निकले तो हमेशा मास्क पहनकर जाएं.