हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक, SP बोले- नशा तस्करों की पुलिस को दें जानकारी

हिमाचल में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को नाहन डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने छात्रों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और साथ ही ड्रग फ्री हिमाचल ऐप के जरिए नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की भी अपील की.

drug awareness campaign at sirmaur

By

Published : Nov 16, 2019, 11:01 PM IST

नाहनः हिमाचल में प्रदेश 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशे के खिलाफ विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सिरमौर पुलिस ने शनिवार को भी नाहन डिग्री कॉलेज के छात्रों को इस नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया.

नाहन डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने छात्रों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया. साथ ही ड्रग फ्री हिमाचल ऐप के जरिए नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की भी अपील की. एसपी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई.

वीडियो रिपोर्ट.

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बच्चे समाज के मुख्य अंग हैं. बच्चे पुलिस के लिए ब्रांड एंबेसडर का काम कर सकते हैं. उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह समाज में इस संदेश को फैलांए कि न तो नशा करेंगे और न करने देंगे.

एसपी ने कहा कि बच्चों को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई है, जिसे वह प्ले स्टोर से डाउनलोड करके नशा तस्करों की सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. बता दें कि सरकार के निर्देशों के अनुसार महीने भर जिला व मंडल स्तर पर नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हिमाचल को नशा मुक्त बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details