नाहन: कोरोना काल में अब बहुत कुछ बदलाव हो रहा है. इसके तहत सिरमौर जिला में आयोजित होने वाली क्राइम बैठकों पर भी कोरोना की नजर पड़ गई है. कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए अब सिरमौर जिला में आयोजित होने वाली क्राइम बैठकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत नाहन पुलिस आयोजित करेगी बैठक, लंबित मामलों पर होगी चर्चा
कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए अब सिरमौर जिला में आयोजित होने वाली क्राइम बैठकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. सिरमौर जिला मुख्यालय में 5 से 10 तारीख के बीच में क्राइम से संबंधित मासिक बैठक आयोजित होती है, जिसमें जिलाभर से पुलिस अधिकारी शिरकत करते हैं. इस तरह की बैठक में पुलिस अधिकारियों से लंबित मामलों पर चर्चा करने के साथ-साथ उचित दिशा निर्देश दिए जाते है.
अजय कृष्ण शर्मा, एसपी सिरमौर
कोरोना की जंग के बीच अब सिरमौर पुलिस का भी डिजिटल वार देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां एसपी ने बीते कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस जवानों की समस्याएं सुनी, वहीं अब क्राइम की बैठकर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.