हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ओवरलोडिंग बंद करने से पहले बसों की संख्या बढ़ाए जयराम सरकार, CPIM ने उठाई मांग

सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ओवरलोडिंग रोकने से पहले प्रदेश में बसों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे आम लोगों को परेशानी न हो.

CPIM सिरमौर कमेटी

By

Published : Jun 27, 2019, 8:07 PM IST

नाहन: बंजार बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार के बसों में ओवरलोडिंग बंद करने के फैसले को लेकर सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी ने सरकार से मांग की है कि ओवरलोडिंग रोकने से पहले प्रदेश में बसों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे आम लोगों को परेशानी न हो.

CPIM सिरमौर कमेटी

माकपा जिला सिरमौर कमेटी ने डीसी सिरमौर के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है. पार्टी का मानना है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में ओवरलोडिंग रोकना आवश्यक है, लेकिन इसके लिए पहले बसों की संख्या में बढ़ोतरी करना जरूरी है.

सरकार के इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता और स्कूल, कॉलेजिस के छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बसों में ओवरलोडिंग को बंद करने के आदेश लागू करने के लिए एचआरटीसी के पास न तो पर्याप्त बसें है और न ही मौजूदा बसों को चलाने के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है. ऐसे में पार्टी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से बसों को बढ़ाने और पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details