सिरमौर/नाहन:कोरोना काल के बाद स्कूलों को खोल दिया गया है. बच्चों ने करीब 1 साल बाद स्कूल जाना शुरू किया है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.
सरकार के निर्देशों के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
15 फरवरी से छठी और सातवीं की कक्षाएं स्कूलों में शुरू करने की अनुमति सरकार की तरफ से दे दी गई थी. लिहाजा बच्चे भी स्कूल पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन बच्चों की कोरोना सैंपलिंग का कार्य भी स्कूलों में लगातार किया जा रहा है. सरकार के निर्देशानुसार स्कूलों में ही इन बच्चों के कोरोना टेस्ट की सुविधा मुहैया करवाई गई है. इसी कड़ी में नाहन के कैंट स्कूल में भी बच्चों के कोरोना के टेस्ट किए गए.